सड़क पर बने कमर तोड़ू ब्रेकर दे रहे हादसों को न्योता
सड़क पर बने कमर तोड़ू ब्रेकर दे रहे हादसों को न्योता
सड़क पर बने कमर तोड़ू ब्रेकर दे रहे हादसों को न्योता।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। से स्याना मार्ग पर बने कमर तोड़ू ब्रेकर हादसों को न्योता दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है ऊंचागांव क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला पूनम अपने पति प्रदीप के साथ किसी आवश्यक कार्य हेतु स्याना जा रहे थे तो कचरौट के पास बने कमरतोड़ू ब्रेकर से जैसे ही बाइक आगे निकली तो महिला गाड़ी से उछल कर नीचे गिर गई जिसके सिर में काफी गंभीर चोट आई जिसे आनन-फानन में ही स्याना हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया जिसका मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है
महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पूनम सीएचसी ऊंचागांव पर आशा के पद पर तैनात है। लोगों का कहना है कि जब से यह ब्रेकर बने हैं तब से लगातार घटनाएं हो रही है काफी लोग सड़क पर बने कमरतोड़ू ब्रेकर से सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ऊंचागांव से स्याना मार्ग पर बने हुए ब्रेकर आने जाने राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इस मार्ग पर हाल ही में कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन कोई भी अधिकारी ब्रेकरों से हो रही घटनाओं से सक्रिय नहीं हैं।