शेर सिंह प्रधानाचार्य ने किया माता अनुसुइया दरबार का उदघाटन
शेर सिंह प्रधानाचार्य ने किया माता अनुसुइया दरबार का उदघाटन
शेर सिंह प्रधानाचार्य ने किया माता अनुसुइया दरबार का उदघाटन
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुगरासी में आदर्श रामलीला का मंचन का विधिवत चल रहा है आज माता अनुसुइया दरबार का मुख्य अतिथि जनता इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य शेर सिंह ने उदघाटन किया ।
मुख्य अतिथि का आदर्श रामलीला के अध्यक्ष रवि साहब एवं कमेटी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया मुख्य अतिथि शेर सिंह ने प्रबंधक अन्य कमेटी सदस्यों और कस्बे वासियों सहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा भगवान राम चरित मानस के हर अध्याय को ध्यान में रखते हुए जीवन यापन करना चाहिए और सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा अपने बच्चों की शिक्षा पर अवश्य ध्यान दें और एक बार को रूपये पैसे का हिसाब ना लें लेकिन बच्चे की पढाई का हिसाब जरूर लें ।
माता अनुसुइया दरबार के उद्घाटन में बिमला देवी कन्या इंटर कालेज के संस्थापक रवि साहब,कम्प्यूटर मास्टर बंटी कुमार,लाला नरेश जिंदल, निहाल सिंह चौहान, डॉ फरोज खान, मा हरवीर सिंह;,लाला राजीव गर्ग आदि लोगों ने समय पर पहुंचकर उद्घाटन कराया ।