गंगा स्नान करने गया युवक गंगा में डूबा सूचना मिलते ही परिजनों में मचा हड़कंप।
गंगा स्नान करने गया युवक गंगा में डूबा सूचना मिलते ही परिजनों में मचा हड़कंप।
गंगा स्नान करने गया युवक गंगा में डूबा सूचना मिलते ही परिजनों में मचा हड़कंप।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। थाना नरसैना क्षेत्र के मांडू गंगा घाट के समीप एक युवक अपने एक साथी के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था स्नान करते समय डूब गया। साथी युवक ने परिजनों को सूचना दी।
थाना नरसैना क्षेत्र के मांडू गंगा घाट के समीप स्वर्ग आश्रम के पास में थाना आहार क्षेत्र के गांव मौहरसा निवासी संदीप शर्मा पुत्र बलवीर शर्मा उम्र करीब 33 वर्ष चांसी निवासी लेखराज वैद्य जी के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था।
साथीगंगा किनारे बैठ गया और संदीप शर्मा गंगा में स्नान करने के लिए अंदर चला गया गंगा की तेज धारा में डूब गया। साथी ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर परिजन व नरसैना, अहार की पुलिस माडू गंगा घाट पर पहुंच कर युवक की तलाश में जुट गए। आसपास के गांव के लोगों का आना जाना लगातार जारी है। मामले की सूचना मिलते ही सीओ स्याना वंदना शर्मा घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया और पनडुब्बी व गौताखोरों को बुलाने के लिए सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक युवक की गंगा में तलाश जारी है।