सूखाग्रस्त घोषित मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
सूखाग्रस्त घोषित मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
एसडीएम व लेखपाल को हटाने की भी मांग
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
जनपद बुलंदशहर में
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यूपी सीएम योगीबाबा को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में सौंपा गया।
बताते चलें कि
सोमवार को बुलंदशहर जनपद के कालाआम चौराहे के पास राजेबाबू पार्क में किसानों ने सभा का आयोजन किया। सभा में पदाधिकारी किसानों द्वारा जिला बुलंदशहर सहित पूरे उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग उठाते हुए सरकार द्वारा कराई जा रही बकाया वसूलियों पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की गई।
चौधरी मांगेराम त्यागी ने इस बार कम वर्षा होने के कारण बर्बादी की कगार पर पहुंचे किसानो का हाल बयां करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की। पहुंचकर ज्ञापन दिया
जिले सहित पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग और ठा. शैलेन्द्र आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि 20 सितंबर को तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा,
पिंकी खालौर ने स्याना तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रोष दर्ज कराया। इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर बुगरासी भाकियू नगर अध्यक्ष आशू खान, काका गुर्जर,
ओमकार सिंह हरवीर सिंह, चौधरी किरनपाल, जबर, अशोक लोधी, संजय फौजी, गुरुवचन, नेमपाल, अंकित आदि लोग रहे मौजूद ।