रस्साकशी प्रतियोगिता में झगड़ा आधा दर्जन लोग घायल
रस्साकशी प्रतियोगिता में झगड़ा, आधा दर्जन लोग घायल
समर इडिया: केपी सिंह ककोड संवाददाता
ककोड थाना क्षेत्र झाझर के गांव में रस्साकशी प्रतियोगिता में बाहर से आए शरारती व्यक्तियों ने रस्साकशी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों पर धावा बोला जिसमें करें लगभग आधा दर्जन घायल हुए हैं गांव के ही कुछ समाजसेवी व्यक्तियों ने मामले को सूझबूझ का परिचय देते हुए शांत कराया लेकिन शरारती व्यक्ति जाते-जाते भी गाली और डंडों का प्रयोग करते हुए भाग गए ।
बताते चलें कि झाझा चौकी क्षेत्र मरहरा की एक टीम रसासी के खेलने के लिए आकल पुर गांव में शांतिपूर्ण तरीके से कमेटी द्वारा बुलाई गई थी और खेल चल रहा था कुछ देर बाद मारहरा गांव के लगभग आधा दर्जन लोग लटठ बडंगे के साथ आये और टीम से तू तो मैं करते हुए झगड़ा करने लगे मामले को तूल पकड़ता देख संभ्रांत व्यक्तियों ने मामले को शांत कराया लेकिन फिर भी गाली गुप्तार करते हुए चले गए लगभग चार-पांच लोगों के चोट आई हैं मामला थाना प्रभारी को शिकायत पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है ।
थाना प्रभारी इस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी l