आवारा साड़ ने ली खेत में पानी लगा रहे किसान की जान
आवारा साड़ ने ली खेत में पानी लगा रहे किसान की जान
आवारा साड़ ने ली खेत में पानी लगा रहे किसान की जान
मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों की शिकायत की अनदेखी की भेंट चढ़ा किसान
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर जनपद में जगह जगह आवारा सांड घटनाओं के मामले आ रहे हैं सामने ऐसा ही एक मामला आवारा सांड ने मारी थी किसान को टक्कर ।
किसान की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ग्रामीणों ने लगाई खूनी सांड को पकड़ने की सीएम पोर्टल पर शिकायत ।
बताते चलें मामला
शिकारपुर डिबाई तहसील क्षेत्र के गांव नगला भूड़ में रविवार की सुबह बाजरें के खेत में रामवीर उम्र 40 वर्ष पुत्र किरनसिंह पानी लगा रहा था अचानक आवारा साड़ ने हमला बोला दिया जिससें बचने के लिए रामवीर खेत के पास आम के बाग में घुस गया और पेड़ पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन सांड के हमले से नहीं बच सका और सांड के हमले से घटनास्थल पर ही रामवीर की मौत हो गयी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम गजेन्द्र कुमार सिंह, को दी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली और मृतक के पत्नी को ढाढस बधाइयां एसडीएम ने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और पशु चिकित्सक डा. अजय प्रताप सिंह व वन विभाग की टीम को सूचना देकर फोरन सांड को पकड़ने के आदेश दिए जबकि पशु चिकित्सकों ने ग्रामीणों की मदद से नशे का इन्जेक्शन देकर बड़ी मशक्कत के बाद सांड को काबू किया लेकिन वनविभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सांड को पकड़कर तलवार की गौशाला में भेज दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि आवारा सांड के हमलों की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा कई बार की जा चुकी है
लेकिन सांड को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गयी यदि सांड को समय रहते पकड़ लिया गया होता तो गरीब किसान की मौत नहीं होती रामवीर की मौत से परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गयी मृतक के दो बेटे व दो बेटियां है जबकि बड़े बेटे की उम्र करीब 12 वर्ष होगी जिससें परिवार की आजीविका चलाने का संकट आ गया है एसडीएम गजेन्द्र सिंह, ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हम प्रयास करेंगे रामवीर की मौत से पूरा परिवार सदमे में है ।