ग्राम पंचायत खंदौई के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को लेखन व खादय सामग्री का किया गया वितरण।
ग्राम पंचायत खंदौई के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को लेखन व खादय सामग्री का किया गया वितरण।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव खंदौई के दोनों प्राथमिक विद्यालयों में गांव के ही संभ्रांत दो व्यक्तियों द्वारा बच्चों को लेखन सामग्री व खादय सामग्री का वितरण कर बच्चों को सम्मानित किया गया। गांव के ही वीरपाल सिंह लेखा परीक्षा अधिकारी समितियां
एवं पंचायत उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त तथा श्रीपाल सिंह लेखाकार गन्ना विभाग उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत्त सौजन्य से बच्चों को लेखन और खादय सामग्री वितरण किया गया और दोनों के द्वारा गांव में सामाजिक स्तर का कोई भी कार्य के प्रति हमेशा साथ देने का वादा किया गया श्रीपाल सिंह एवं वीरपाल सिंह ने कहा कि हम गांव में इन्हीं प्राथमिक विद्यालयों में हम पढ़े लिखे और नौकरी पर लगे
हम सेवानिवृत्त होने के बाद हम अपने गांव में आए और आज प्राथमिक विद्यालय में जो बच्चों को सामग्री भेंट की हमें बहुत अच्छा लगा और ऐसे ही हम समय-समय पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहेंगे और हमेशा सामाजिक कार्य में मदद करते रहेंगे इस अवसर पर वर्तमान ग्राम प्रधान पवन कुमार लोधी, पूर्व प्रधान हरिराज सिंह ,अजय कुमार, राजपाल सिंह, राजीव शर्मा , अध्यापक नेम पाल सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।