प्रशासन ने कुख्यात अपराधी मुकेश हजरतपुरिया की सम्पत्ति कुर्क

प्रशासन ने कुख्यात अपराधी मुकेश हजरतपुरिया की सम्पत्ति कुर्क
हत्या, लूट, रंगदारी जैसी घटनाएं करके सृजित सम्पत्ति लगभग 46.78 लाख रुपये कुर्क की गयी
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
शिकारपुर : बुलन्दशहर जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुपालन में शिकारपुर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार अहमदगढ द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर कुख्यात अपराधी मुकेश पुत्र यशपाल निवासी ग्राम हजरतपुर थाना अहमदगढ़ द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजिय क्रय की गयी अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 46,78,650/- रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है गांव हजरतपुर नगला में मुनादी कराकर सम्पत्ति कुर्क का बोर्ड लगाया गया है
कुख्यात अपराधी मुकेश हजरतपुरिया की जब्त की गयी सम्पत्ति कृषि भूमि रकबा 1.2645 हे. कुल कीमत लगभग 46.78 लाख रुपये अभियुक्त मुकेश हजरतपुरिया का आपराधिक इतिहास लगभग तीन दर्जन विभिन्न जनपद एवं विभिन्न थानों में संगीन मुकदमे दर्ज है कार्यवाही करने वाली टीम में एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, लेखपाल नीरज कुमार, लेखपाल हीरा सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार, राजस्व टीम, व अहमदगढ़ थाना प्रभारी, मय पुलिस टीम के उपस्थित रहे ।