विदाई समारोह में सेवानिवृत होने पर झलके आंसू.
विदाई समारोह में सेवानिवृत होने पर झलके आंसू.
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
जहांगीराबाद। नगर पालिका कर्मचारी काले खां के सेवानिवृत्त होने पर झलके आंसू । नगरपालिका में विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष डा. सूरजभान माहुर ने कहा क़ी सेवानिवृत हुये कर्मचारी काले खां पालिका क़ो अपने परिवार क़ी तरहा माना। ईओ अमिता वरुण ने कहा क़ी पालिका में अपनी जिम्मेदारी क़ो उन्होंने बखूबी निभाया। आयोजित विदाई कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर जी, अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण एवं समस्त
सम्मानित सभासद व स्टाफ ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।सफाई निरिक्षक राकेश कुमार ने कहा क़ी ने बड़े ही नरम स्वभाव व सम्मान के साथ अपनी नौकरी का कार्यकाल पूर्ण किया। विदाई कार्यक्रम में लेखाकर उधमसिंह,संतोष भारद्वाज अपरेटर राजू लोधी, धर्मवीर,पालिका सभासद व कर्मचारियों के सेवानिवृत कर्मचारी का परिवार भी मौजूद रहा।सभी ने फूलमाला पहनाते हुये उनके उज्वल भविष्य क़ी कामना क़ी।