तमकीन चौहान को अखिल भारतीय गौरक्षा महा संघ ने प्रदेश महामंत्री पद से नवाजा
तमकीन चौहान को अखिल भारतीय गौरक्षा महा संघ ने प्रदेश महामंत्री पद से नवाजा
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर बार एसोसिएशन के सह सचिव तमकीन चौहान को अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ ने प्रदेश महामंत्री पद से नवाजा लोगों में भारी खुशी पूर्व जिला अध्यक्ष तमकीन चौहान ने अखिल भारतीय गौरक्षा महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को धन्यवाद करते हुए उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनकी कसौटी पर खरा उतरू और गौ रक्षा कर सकूं निरंतर अखिल भारतीय गौरक्षा संघ को आगे बढ़ा सकूं ऐसा मेरा निरंतर प्रयास रहेगा ।
महामंत्री पद से नवाजे जाने पर वकील महासंघ में भी बार एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष तमकीन चौहान को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है तमकीन चौहान ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया आपकी दुआओं का असर ऐसा कहकर शुकराना भेजा ।