कृष्णा कार बाजार शौरूम का भव्य उदघाटन

केपी सिंह ककोड संवाददाता
बुलंदशहर
ककोड़ थाने के अंतर्गत कस्बा झाझर से चचूरा नहर पर कृष्णा कार बाजार शौरूम का भव्य उदघाटन ।
ठाकुर सुनील सिंह व श्रीचंद शर्मा ने संयुक्त रूप से कार बाजार शौरूम का ओपनिंग करके क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत देने का काम किया है ककोड़ थाने और जेवर एयरपोर्ट काम तेजी से चल रहा है इसलिए जमीनों की बहुत बड़ी कीमत बढ़ गई नोएडा दिल्ली से सभी लोग यहां जमीन खरीदने के उत्सुक हो रहे हैं रोजाना 100, 200 गाड़ी दिल्ली गाजियाबाद गौतम बुद्ध नगर नोएडा आदि से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आते रहते हैं व्यापारी वर्ग भी जोर शोर से अपनी इंडस्ट्री लगाना चाह रहा है इसी दौरान थाना ककोड़ के अंतर्गत च़़चूरा नहर के पास कृष्णा कार बाजार एक बड़ा शोरूम खुला है ठाकुर सुनील सिंह ने बताया हमारे यहाँ पुरानी गाड़ी कमीशन बेस पर खरीदना बेचना के लिए आज ही संपर्क करें । आज भव्य उद्घाटन किया करीब दो दर्जन गाड़ी शोरूम में खड़ी हुई थी जिस भाई को कोई भी पुरानी गाड़ी बेचनी हो या खरीदनी हो इस शोरूम में आए मन पसंद कार ले जायें ।