ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य केंद्र रफियाबाद में फीता काटकर किया शुभारंभ।

जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)
बदायूं| बिनावर विकासखंड सलारपुर की ग्राम पंचायत रफियाबाद में स्वास्थ्य उप केंद्र का ग्राम प्रधान नीरज देवी के द्धारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएचसी बिनावर के एन.ओ.आई सी. डॉ नरेंद्र पटेल ने कहा कि डॉक्टर व ए.एन.एम. समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर आकर बीमारियों संबंधित उचित इलाज तथा उनकी जांच व टीके आदि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी व उपचार देंगे। ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र के लिए उचित तथा पर्याप्त जगह ना मिलने तक उपकेन्द्र किराए की बिल्डिंग में सुचारू रहेगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए ग्रामीण नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर (घटपुरी) पर आकर भी अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं।
कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान बीसीपीएम निर्विकार सिह, फार्मासिस्ट शेखर वर्मा, एएनएम वंदना गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रधान पति जगबीर सिंह, आशा संसार वती, आशा दुर्गा देवी सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।