बुगरासी में सर्वेयर अधिकारी का विदाई समारोह , स्मृति चिन्ह देकर पद उन्नति का दिया आशीर्वाद;

तीन साल लोगों की सेवा करने वाले परिवार के सदस्य की तरह रहते थे सर्वेयर वीरपाल सिंह , आरिफ सहीद खान
बुलंदशहर
कस्बा बुगरासी में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेयर वीरपाल सिंह के पदोन्नति होने के उपरांत बुगरासी कस्बे वासियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया । सभासद औमदत्त लोधी के निवास पर विदाई समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ शहीद खान और अध्यक्षता लोकेश कुमार लोधी मंडल अध्यक्ष ने की आयोजन का संचालन मुंशी रमेश चंद जी ने किया बुगरासी चेयरमैन आरिफ सहीद खाने बताया सर्वेयर वीरपाल सिंह बुगरासी में 3 वर्ष का समय अपने परिवार की तरह बताया किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कोई पात्र व्यक्ति उनकी निगाहों से छूटा नहीं मेहनती और ईमानदार वीरपाल सिंह सबके प्यारे थे । मुंशी रमेश चंद जी ने पदोन्नति करते रहो ऐसा आशीर्वाद दिया । सभासदऔमदत्त लोधी ने बताया विकास कार्यों को लेकर सर्वेयर अधिकारी वीरपाल लोधी ईमानदार महंती लगन पुरूष व्यक्ति थे हर व्यक्ति को अपना भाई और परिवार की तरह देखते थे बुगरासी से आज विदाई समारोह में पदोन्नति होने से जितने लोगों को खुशी हुई है उससे ज्यादा दुख विदाई के समय हुआ एक सरकारी अधिकारी का विदाई समारोह में अपना भाई अपने से दूर जा रहा है नमः आंखों से लोगों ने वीरपाल की विदाई की ।

वीरपाल ने भी लोगों का प्यार और भाईचारा देखकर उनको धन्यवाद करते हुए अपने भाइयों से विदाई लेते हुए सर्वेयर वीरपाल सिंह की भी आंखें भर आई थी यह खुशी का पल था कि वीरपाल सिंह को यहां से पदोन्नति किया गया है वीरपाल सिंह की पदोन्नति रामपुर के मिलक ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया । इस मौके पर कस्बे के सैकड़ों गणमान्य लोग रहे मौजूद