Trending News

Bulandshahar Mahashivratri-मुस्लिम युवक हरिद्वार से लाया कांवड, शिवलिंग पर चढ़ाया जल ,

बाबा भोले नाथ की कृपा से लाया कांवड,मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना: सलीम

केपी सिंह ककोड संवाददाता

बुलंदशहर
आस्था किसी की मुहताज नहीं जिस पर भी भोले नाथ के कृपा दृष्टि होती है वही होता है बाबा का पुजारी ।
मुस्लिम युवक ने हरिद्वार से कांवड लेकर आते ही ये सिद्ध कर दिया मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना मामला ककोड़ थाने के अंतर्गत एक मुस्लिम सलीम पुत्र सहमत ने हरिद्वार से कांवड लेकर आया और कल शाम कोतवाली में भोले जी के मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया। लोगों में सलीम की खूब प्रशंसा हो रही है ।


सलीम पुत्र रहमत रानाकपूर थाना ककोड जनपद बुलंदशहर का निवासी हैं ।
सलीम ने बताया भोले नाथ की कृपा से लाया हूँ कांवड, मुझे बहुत अच्छा लगा कांवड लेकर आना भोले बाबा ने चाहा तो फिर लाऊगा कांवड ,ईश्वर अल्लाह सब एक है वही राम हैं वही रहीम लोगों ने फिजूल बांटने का काम किया है । मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button