प्रतिबंधित पेड़ों के कटान की खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर किया जानलेवा हमला।

ऊंचागांव: धर्मवीर निगम
बुलंदशहर
नरसेना थाना क्षेत्र के गेसूपुर रजवाहे के निकट पुलिस की आँखों में धूल झोंककर प्रतिबंधित आम, जामुन,शीशम गूलर के पेड़ों का कटान हो रहा था। तो एशियन न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर विकास चौधरी खबर कवरेज करने के लिए गए। जैसे ही पत्रकार ने वीडियो फोटो लेने की कोशिश की तो उसको पकड़ लिया एवं बाइक की चाबी निकालकर पत्रकार को बंधक बनाकर जान से मारने का प्रयास किया लेकिन छीना झपटी कर पत्रकार विकास चौधरी जान बचाकर निकला जैसे ही विकास चौधरी वहां से भागा तो उस पर हमला किया लेकिन किसी तरह से बच निकले।
लकड़ी माफियाओं ने पत्रकार को उसकी पत्रकारिता खत्म करना जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर कोई भी पत्रकार हमारे कार्य में बाधा डालेगा तो जान से मार दूँगा। वन विभाग भी क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित पेड़ों के कटान के प्रति सक्रिय नहीं हैं। विकास चौधरी ने इस मामले की सूचना थाना नर्सेना पुलिस को तहरीर देकर दी और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
कोट- थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों में विवाद हुआ है। दोनों की तहरीर प्राप्त हुईं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं