खुशहाल पुर में डेगू की रोकथाम को गांव में कराई जा रही साफ़-सफाई, बिमारियों का रक्षा कवच है स्वच्छता- ओमपाल मोदी

कृष्णा जी समर इडिय ब्यूरो चीफ बुलंदशहर
बुलंदशहर
गुलावठी कोविड-19 के मामलों के बाद सरकार के लगातार प्रयासों से देश में थोड़ी राहत हुई। तो अब डेंगू का प्रकोप चर्म सीमा पर है। गंदगी और लोगों की लापरवाही से बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। वर्तमान में फ़ैल रहे रोग जानलेवा व घातक हो रहे हैं। सर्वाधिक मामले डेंगू के सामने आ रहे है। गुरुवार को गांव खुशहालपुर में ग्रामप्रधान पति ओमपाल मोदी ने अपनी देख-रेख में पूरे गांव की साफ़-सफाई का कार्य प्रारंभ कराया। हाल में डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र कीटनाशक का छिड़काव भी कराया है। ओमपाल मोदी का कहना है कि वो अपने गांव और समाज की सुरक्षा को गंभीरता से ले रहे हैं। इसी का परिणाम है कि अभी तक उनके गांव खुशहालपुर में किसी की मौत डेंगू अथवा किसी अन्य घातक बीमारी नहीं हुई है। समय-समय पर फागिंग और कीटनाशक का छिड़काव कराते रहते हैं। ओमपाल सिंह मोदी ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए सबसे गुणकारी सतर्कता और स्वच्छता है। अपने आस-पास किसी प्रकार की गंदगी ना होने दें। यही बीमारी से बचाव का सबसे अच्छा सुरक्षा कवच है।