निःशुल्क विशाल रोजगार मेले का आयोजन,सैकड़ों युवाओं ने मेले में किये फार्म जमा

निःशुल्क विशाल रोजगार मेले का आयोजन,सैकड़ों युवाओं ने मेले में किये फार्म जमा
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर स्याना तहसील क्षेत्र के युवाओं के लिए निशुल्क विशालरोजगार मेले का आयोजन किया । रोजगार मेला नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ सहीद खान ने शहनाई बैंक्विट हॉल में निशुल्क विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें लगभग आधा दर्जन कंपनी एएमपी, दि राइट स्कूल, लूमिनैस, विग्लैबल फाउंडेशन,
आदि के अधिकारियों ने ऑनलाइन रोजगार मेले का पंजीकृत कराने के साथ जॉब की जानकारी दी और इस मेले में सैकड़ों युवाओं ने अपने डॉक्यूमेंट के साथ मेले में जाकर ऑनलाइन पंजीकृत कराने के बाद कंपनी के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कंपनी के अधिकारी आशिफ त्यागी ने बताया रोजगार मेले में क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को योग्यता दसवीं से स्नातक और आयु शीमा 18 से 35 तक के युवाओं को रोजगार मेले में मौका मिलेगा इसीलिए बुगरासी में निशुल्क विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है इसके अंतर्गत सैकड़ों युवाओं ने अलग-अलग कंपनियों के अधिकारियों से मिलकर डॉक्यूमेंट जमा की है और रोजगार तलाशने का प्रयास किया ।