अवर अभियंता संदीप कुमार को बनाया जिला अभियंता लोगों में खुशी,चेयरमैन ने किया सम्मानित

बुलंदशहर : कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
बुगरासी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अवर अभियंता संदीप कुमार को नगर पंचायत बुगरासी से जिला अभियंता बनाये जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ सहीद खान एवं अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार गौतम ने इन्जीनियर संदीप कुमार को गणतंत्र दिवस मौके पर फूल मालाओं से स्वागत कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा संदीप कुमार मेहनती और ईमानदार लगन पुरूष कर्मचारी है । संदीप कुमार ने भी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए बताया कि मेरी पदउन्नति ये सब आपका आशीर्वाद,आपका प्यार है मेने अकेले कुछ नहीं किया ये हम सब की खुशी है ।
बताते हैं कि पूर्व में भी संदीप कुमार को ईमानदारी का ईनाम दिया जा चुका है ।और संदीप कुमार की ईमानदारी ही पद उन्नति वजय रही प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला अभियंता बनाये जाने पर लोगों में खुशी का माहौल इस मौके पर कस्बे के सभासद गण व नगर पंचायत कर्मचारी गण आदि लोग रहे मौजूद ।