आपराध
Bulandshahar news:बुगरासी: मकान के गेट से बाइक चोरी ,नहीं लगा सुराग
बुगरासी: मकान के गेट से बाइक चोरी ,नहीं लगा सुराग

बुगरासी: मकान के गेट से बाइक चोरी ,नहीं लगा सुराग
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुगरासी में बाइक चोर सक्रिय मोहल्ला भूडवाले में मकान के बाहर से मोटर साइकिल हो गयी चोरी , पीड़ित ने दी बुगरासी चौकी में दी लिखित तहरीर पुलिस ने नहीं लग सकी बाइक का कोई सुराग।
बताते चलें प्रवीण कुमार पुत्र अमर सिंह ने बताया रोज मर्रा की तरह बाइक गेट पर ही लॉक लगाकर खड़ी थी।
अज्ञात चोरों ने बाहर खड़ी बाइक जिसका नं UP13 AZ 9971 है लिखित सूचना पर 2 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं लिया कोई संज्ञान, पीड़ित खा रहा है दर दर की ठोकर
वही कार्यवाहक चौकी प्रभारी देशपाल सिंह ने बताया पीड़ित खुद ही बाइक तलाश रहा है हम लोग भी इधर-उधर जांच में जुटे हैं ।