Budaun News-अलापुर थाने में तैनात सिपाही ने फंदे से लटक कर दी जान
Budaun News – अलापुर थाने में तैनात सिपाही ने फंदे से लटक कर दी जान, मुजफ्फरनगर का रहने वाला था सिपाही गौरव
बदायूं। अलापुर थाने में तैनात सिपाही गौरव कुमार ने अपने कमरे में पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। वह अलापुर में रक्षपाल गुप्ता के घर में परिवार सहित रहता था। पत्नी उमा होली से करीब आठ दिन पहले घर चली गई थी। सिपाही मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मंसूरपुर का रहने वाला था।
गौरव सात अगस्त वर्ष 2020 को पुलिस ने भर्ती हुआ था। सिपाही की नौ मार्च 2021 को अलापुर थाने पर पोस्टिंग हुई थी। वह बीती दो मार्च को छुट्टी पर गया था और पांच मार्च को वापस आ गया था। मामले जानकारी तब हुई जब उसकी पत्नी ने कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो पत्नी ने साथी सिपाही अंकित कपासिया से बात कराने को कहा तो सिपाही उसके कमरे पर गया। सिपाही ने देखा कि अंदर से कमरा बंद है। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो रोशनदान से झांककर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।
ये भी पढ़ें –सचिवालय
मोबाइल खंगाल रही पुलिस:- मामले की जानकारी पर एसपी देहात अजय प्रताप सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेजा। एसपी देहात ने बताया कि अभी तक यही पता लगा है कि सिपाही कई दिन से अवसाद में चल रहा था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। बताया जा रहा है कि सिपाही का फोन पर उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसका मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। वहीं, परिजनों के पहुंचने का भी इंतजार किया जा रहा है।
ये भी देखें –
मामले की जानकारी पर इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने आलाधिकारियों और उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर एसपी सिटी, एसपी देहात पहुंचे और शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।