Budaun News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 05 थानेदारों का किया तबादला, दो दरोगा बने थानेदार सदर कोतवाल का छिना चार्ज,

Budaun News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 05 थानेदारों का किया तबादला, दो दरोगा बने थानेदार सदर कोतवाल का छिना चार्ज,
बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.ओपी सिंह ने पांच थानेदारों का तबादला किया है। जिसमें सदर कोतवाल का चार्ज छिना है। वहीं, दो नए दरोगाओं को भी थानेदारी का मौका दिया गया है। सभी को न तैनाती स्थल पर तत्काल प्रभाव से ज्वॉइन करने का निर्देश भी दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाल आरके तिवारी को अपना रीडर बनाया है। उनसे चार्ज महज इसलिए लिया गया, क्योंकि उनकी आयु 58 साल पूरी हो चुकी है। इस आयु वर्ग के बाद पुलिस नियमावली के मुताबिक थाने का प्रभार नहीं दिया जा सकता।
इधर, सदर कोतवाली का प्रभार उघैती एसएचओ राजीव तोमर को सौंपा गया है। सिविल लाइंस थाने की मंडी समिति पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को थाना उघैती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि उसावां एसओ महेंद्र सिंह को भी सिविल लाइंस थाने का एसएसआई बनाया गया है। इनके स्थान पर अलापुर थाने की ककराला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामेंद्र सिंह को उसावां थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।