Budaun News: ककराला कांड के तीन आरोपियों पर कोर्ट के आदेश की अवमानना की रिपोर्ट- रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की तेज,
बदायूँ। ककराला कांड के तीन आरोपियों पर कोर्ट के आदेश की अवमानना करने की एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने ककराला कांड के फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ भी तेज कर दी है।
बीते साल नौ दिसंबर की रात वाहन चेकिंग के दौरान हुए विवाद में ककराला के तमाम लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था। पथराव में पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। इसके बाद ककराला कांड में हमलावरों की तलाश शुरू की गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पथराव करने वालों की पहचान की गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब तक इस कांड में शामिल 56 आरोपियों को जेल भेज चुकी है और 10 आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई भी कर चुकी है। इस कार्रवाई के बीच पुलिस ने आरोपी रिजवान, जहांगीर और खालिद के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया था, लेकिन आरोपियों ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया।
इस पर कोर्ट के आदेश की अवमानना करने पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएचओ हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि कोर्ट के आदेश की अवमानना करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।