Budaun News: ककराला कांड के तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के पुलिस को मिला आदेश,
कल रविवार को एक आरोपी के घर की गई कुर्की की कार्रवाई, बाकी दो के घर आज होगी

Budaun News: ककराला कांड के तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के पुलिस को मिला आदेश,
कल रविवार को एक आरोपी के घर की गई कुर्की की कार्रवाई, बाकी दो के घर आज होगी
बदायूँ। ककराला कस्बे में पुलिस पर किए गए पथराव के मामले में अब फरार आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस को न्यायालय से तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश मिले थे, जिसमें एक आरोपी के घर का सामान कुर्क किया गया। दो आरोपियों के घरों पर सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
बीते साल नौ दिसंबर को कस्बा ककराला में वाहन चेकिंग के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इस घटना में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे तो पुलिस के कई वाहन पथराव में क्षतिग्रस्त हुए थे। इस कांड का मुख्य आरोपी रिजवान निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा ककराला। घटना के बाद से फरार चल रहा था। फरार आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई के लिए 10 फरवरी को धारा 82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद 31 मार्च सीजेएम ने कुर्की वारंट जारी किया।
कल रविवार को एचएचओ हरपाल सिंह बालियान पुलिस फोर्स के साथ आरोपी रिजवान के घर पहुंचे और उसकी संपत्ति कुर्क की। कुर्क किए गए सामान को सभासद छोटे अंसारी की सुपुदर्गी में दिया गया। इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि दो अन्य आरोपियों के घरों पर आज सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।