Budaun News: ग्राम पंचायत अधिकारी ने पत्र मे लिखा
कुछ लोग करा सकते हैं मेरी हत्या और हो गया तबादला

Budaun News: ग्राम पंचायत अधिकारी ने पत्र मे लिखा- कुछ लोग करा सकते हैं मेरी हत्या… और हो गया तबादला
बदायूं। जगत ब्लॉक में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीन कुमार पांडेय ने अधिकारियों को पत्र लिखा कि कुछ लोग उनकी हत्या करा सकते हैं। इससे उनका ट्रांसफर दूसरे ब्लॉक में कर दिया जाए। इसके बावजूद न तो उनके शिकायती पत्र की जांच कराई गई और न ही यह पता लगाया कि उनकी हत्या कौन करा सकते हैं। इसकी बिना छानबीन के ग्राम पंचायत अधिकारी को डीपीआरओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया।

ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीन कुमार पांडेय पिछले दिनों जगत ब्लॉक में तैनात थे। स्थानीय कर्मचारियों के मुताबिक ग्राम पंचायत अधिकारी पहले से विवादित रहे हैं। कुछ दिनों के लिए उनसे ग्राम पंचायतों का चार्ज छीन लिया गया था। उनके काफी भागदौड़ पर ग्राम पंचायतों का चार्ज दिया गया था।
पिछले दिनों प्रवीन कुमार पांडेय ने अधिकारियों को पत्र लिखा कि यहां कार्य करने में उन्हें ज्यादा परेशानियां हो रही हैं।
इससे उन्हें यहां से हटाकर दूसरे ब्लॉक में कर दिया जाए। कुछ लोग षड्यंत्र करके उनकी हत्या कराना चाहते हैं। उनकी जान माल को खतरा बना हुआ है। इस पत्र पर ग्राम पंचायत अधिकारी को जगत से हटाकर डीपीआरओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया।
सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।।
नहीं कराई गई जांच:- सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के पत्र की जांच ही नहीं कराई गई और न ही यह पता लगाया गया कि आखिर कौन लोग हैं, जो उनकी हत्या करा सकते हैं। अगर ऐसा मामला था तो पुलिस से जांच कराई जानी थी। अगर यह केवल ट्रांसफर कराने का ड्रामा था तो ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारी को डीपीआरओ कार्यालय में अटैचकर मामला इतिश्री कर दिया गया।

पीडी अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने किसी कर्मचारी या किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है, जिस पर शक जताया हो। इसमें हत्या कराने जैसी कोई बात ही नहीं है, जिससे इसकी जांच नहीं कराई गई। इसमें डीपीआरओ स्तर से कार्रवाई होगी।
डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवीन कुमार पांडेय का यह मामला संज्ञान में है। इसकी जांच कराई जा रही है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को पेश करेंगे। इसमें जल्द कार्रवाई होगी।