Budaun News: किस जंगली जानवर ने भेड़ों को मारा था, नौ दिन बाद भी पता नहीं लगा सका वन-विभाग
वजीरगंज के रोटा गांव में दस दिन पहले 46 भेड़ों को मारने वाले जंगली जानवर का वन विभाग के कर्मचारी पता नहीं लगा सका-
किस जंगली जानवर ने भेड़ों को मारा था, नौ दिन बाद भी पता नहीं लगा सका वन-विभाग
वजीरगंज के रोटा गांव में दस दिन पहले 46 भेड़ों को मारने वाले जंगली जानवर का वन विभाग के कर्मचारी पता नहीं लगा सका-
बदायूं। वजीरगंज के रोटा गांव में दस दिन पहले 46 भेड़ों को मारने वाले जंगली जानवर का वन विभाग के कर्मचारी पता नहीं लगा सके हैं। अब तक उन्हें यह तक पता नहीं है कि भेड़ों को मारने वाला जानवर आखिर है कौन सा। अब वन विभाग के अफसर दावा कर रहे हैं कि इलाके में कोई भी जंगली जानवर मौजूद नहीं है। साथ ही वन विभाग जल्द ही तलाश अभियान बंद करने की तैयारी में है।
वजीरगंज के रोटा गांव में पांच मार्च को किसी जंगली जानवर ने हमला कर 16 भेड़ों को मार दिया था। साथ ही नौ को गंभीर घायल कर दिया। इससे गांव वालों में दहशत फैल गई थी। इसके बाद नौ मार्च को फिर 21 भेड़ों को हमला करके मार डाला। इस हमले के बाद वन विभाग की टीम ने गांव में सीसीटीवी कैमरे और पिंजड़ा लगाया लेकिन इससे भी कोई सफलता नहीं मिली। नौ दिन बाद भी वन विभाग की टीम खाली हाथ है। हैरत की बात यह कि अब तक वन विभाग यह पता नहीं लगा सका है कि इतनी संख्या में भेड़ों को मारने वाला जानवर कौन सा है। कभी विभाग जंगली कुत्ते के हमले करने की बात कह रहा है तो अब विभाग के अफसर ने किसी भी जंगली जानवर की इलाके में मौजूदगी को ही खारिज कर दिया है।
आखिर किसने किया किसान पर हमला
रोटा गांव के पास स्थित धरौरा के राम प्रकाश 13 मार्च को अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगा रहे थे। शाम को किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। हमले वह घायल हो गए थे। हालांकि वह यह स्पष्ट नहीं बता पाए कि उन पर हमला करने वाला जानवर कौन सा था।
टीम लगातार गांव में अज्ञात जानवर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी जंगली जानवर के पगचिह्न नहीं मिले हैं। ऐसे में यह सर्च ऑपरेशन अब बंद कर दिया जाएगा। – हारिस खान, डिप्टी रेंजर, वजीरगंज