Budaun News: जिले में हुई लूट की घटना के खुलासे में लगी पांच टीमें – पुलिस को नही मिली सफलता,
लूट के बाद अधिकारियों ने इस ओर मुड़कर नहीं देखा यही कारण है कि चार लूटों का खुलासा ही पुलिस नही कर पा रही है|
जिले में हुई लूट की घटना के खुलासे में लगी पांच टीमें – पुलिस को नही मिली सफलता,
बदायूँ। बाइक सवार बदमाशों ने कादरचौक से लेकर बिनावर तक लूट की चार घटनाओं को अंजाम देने का काम किया था। एसएसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने को पांच टीमें लगायी लेकिन छहे दिन भी पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हो सकी है। जिले के आलावा कासगंज पुलिस भी घटना के खुलासे में हाथपांव मारने का काम कर रही है।
जिले में गत रविवार का दिन पुलिस पर भारी पड़ गया था। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कादरचौक में दो तथा उसहैत और बिनावर में एक एक लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये। इन वारदातों के बाद जहां जिलेभर में दहशत का माहौल कायम हो गया। पुलिस अधिकारी एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थलों का जायजा लिया और पांच टीमों को घटना के खुलासे में लगा दिया गया।
बदमाशों ने लूट की शुरुआत एटा जिले के पटियाली से शुरू की। यहां महिला के कुंडल, मोबाइल लूटकर बदायूं जिले के कादरचौक थाना इलाके में प्रवेश किया। जहां बाइक सवार बैंक मैनेजर दंपति को लूटा फिर धनुपुरा में भी बाइक सवार दंपति संग लूटपाट की। इसके बाद उसहैत इलाके में घुसते हुये अना पुल पर बाइक सवार दंपति को लूटा। यहां बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की। यहां से निकले बदमाश ने बिनावर इलाके में व्यापारी से 39 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये थे।
पांच टीमों को लगाने के बाद भी छह दिन बाद भी लूट का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं लगातार पुलिस जल्द खुलासे के खोखले दाबे करते आ रहे हैं। लूट के बाद अधिकारियों ने इस ओर मुड़कर नहीं देखा यही कारण है कि चार लूटों का खुलासा ही पुलिस नही कर पा रही है। कादरचौक थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया, टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। हर पहलू पर पुलिस काम कर रही है। कासगंज एटा क्षेत्र में की गयी बारदातों के बाद से वहां की भी टीमें काम रही हैं। कुछ क्लू मिल गये हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।