Budaun News: दो नाबालिग बहनों को ले गया दूसरे समुदाय का युवक

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Budaun News: दो नाबालिग बहनों को ले गया दूसरे समुदाय का युवक

AMAN KUMAR SIDDHU

Budaun News: दो नाबालिग बहनों को ले गया दूसरे समुदाय का युवक, अब तीसरी के अपहरण की दे रहा धमकी,

 

बदायूँ। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की दो नाबालिग बेटियों को दूसरे समुदाय का युवक पंजाब के चंडीगढ़ से अगवा कर लाया। बेटियों की तलाश करते हुए परिवार गांव आया तो अब आरोपी उसकी शादीशुदा बेटी के अपहरण की धमकी दे रहे हैं।

 

बिहारशरीफ में बम ब्लास्ट में 6 लोग घायल, सासाराम में धारा 144

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने गांव में मंदिर का निर्माण शुरू कराया था। आरोप है कि उसी दिन से दूसरे समुदाय के लोग उसके पीछे पड़ गए। भयभीत होकर वह अपने परिवार को लेकर चंडीगढ़ चला गया।

अगवा दो बेटियों का नहीं चला पता:- चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक ने उसके परिवार का पीछा चडीगढ़ में भी नहीं छोड़ा। वह उसकी दो नाबालिग बेटियों को अगवा कर ले गया। इसकी एफआईआर पंजाब पुलिस ने दर्ज की, लेकिन उसकी बेटियों को अभी तक तलाश नहीं किया गया।

रिहा होने के बाद ये क्या बोले सिद्धू – पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो

अब पीड़ित परिवार फिर से गांव आया तो उसको लगातार धमकी मिल रही है। इससे वह गांव से पलायन को फिर मजबूर हुआ है। इस संबंध में एसएचओ सिद्धांत शर्मा का कहना है कि पंजाब पुलिस ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की है। स्थानीय स्तर पर शिकायत मिली है शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment