कूड़ा डालने के विवाद में पड़ोसी ने की महिला की पीटकर हत्या, बेटा पत्नी सहित कई घायल।
कूड़ा डालने के विवाद में पड़ोसी ने की महिला की पीटकर हत्या, बेटा पत्नी सहित कई घायल।
जयकिशन सैनी
बदायूँ। बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संख्या छह में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दरवाजे के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। इसमें रामकली (50) पत्नी सोहनलाल की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सुबह रामकली अपने घर में सफाई करके पड़ोसी के घर के सामने कूड़ा डाल दिया था। इसी बात का पड़ोसी ने विरोध किया जिससे दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। बाद में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इसमें कई लोग घायल हो गए तो वहीं रामकली को सिर में गहरी चोट लगी। परिवार वाले जब उन्हे घायल अवस्था मे स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसमें महिला का पति बेटा और उसकी पत्नी समय दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी महिला के परिवार वालों ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।