health tips
Amroha: जोर शोर से चल रहा सैद नगली नगर पंचायत में बसपा का प्रचार*

*जोर शोर से चल रहा सैद नगली नगर पंचायत में बसपा का प्रचार*
अमरोहा के सैदनगली नगर पंचायत में चुनाव जोड़-शोर से चलता नजर आ रहा है, जहां सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी कमर कस ली है। वहीं अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। लेकिन बसपा से टिकट मांग रहे सोनू भैया ने जोरदार तरीके से चुनावी बिगुल बजा दिया है।
UP: क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना पहली प्राथमिकता : संदीप कुमार
दिनांक 2 अप्रैल को उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर पंचायत सैदनगली के मोहल्ला सब्दलपुर, चांदपुर और मंढईयो में जोरदार प्रचार किया, सोनू भैया का मानना है, कि सैदनगली नगर पंचायत के लोगों ने बहन जी और बसपा पार्टी को अपना बहुमत देने का पूर्णतः मन बना लिया है ।और नगर पंचायत सैदनगली की सीट पर बहुजन समाज पार्टी का परचम लहराना तय है ।