Trending News

गंगा नदी की तेज धार में बह गए दोनों बालक,बालिका का दूसरे दिन भी गोताखोर नही लगा सके पता।

गंगा नदी की तेज धार में बह गए दोनों बालक,बालिका का दूसरे दिन भी गोताखोर नही लगा सके पता।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व मे पूरे दिन चला शवों को खोजने का अभियान,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। बदायूं सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली गंगा नदी के हुसैनपुर खेड़ा घाट पर गंगा नहाने गए दो बालक व दो बालिकाएं रविवार को नहाते समय डूब गए जिसमें एक बालक एक बालिका तो सुरक्षित वापस निकल आए परंतु एक बालक बालिका तेज धार में बह जाने के कारण उनके शव का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चला अपर जिला अधिकारी प्रशासन एसपी देहात तथा सहसवान तहसील का स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा गोताखोरों की मदद से काफी दूर तक गंगा नदी में दोनों बच्चों के सबों को ढूंढने का काफी प्रयास किया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। काफी तादाद में ग्रामीण एवं गोताखोर के अलावा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद थाl1e84b82c 98b3 4344 b402 018458660cbeसहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम पालपुर के मजरा खंगार नगला निवासी धर्म वीर पुत्र जगदीश लालू पुत्र करूं रूपा पुत्री होदिल तथा करूरू की साली छाया पुत्री दुर्ग पाल निवासी मोहल्ला रामलीला ग्राउंड थाना कोतवाली उझानी जनपद बदायूं दो बालक दो बालिकाएं चारों बच्चे गंगा नदी नहाने के वास्ते हुसैनपुर खेड़ा गंगा नदी घाट पर 10:00 बजे के लगभग नहाने गए थे जहां तेज धार में नहाते नहाते चारों बच्चे बह गए परंतु लालू 15 वर्ष रूपा 14 वर्ष किसी तरह अपने हाथ पर चलाते हुए सकुशल वापस तेज बहाव से बाहर आ गए जहां उन्होंने बाहर आते ही शोर मचा दिया आवाज सुनकर भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए कुछ टेराकों ने गंगा नदी में घुसकर गंगा नदी की तेज धार में बह गए धर्मवीर उसकी मौसेरी बहन छाया को पानी की धार में काफी दूर तक तलाशा परंतु असफलता हाथ लगी देर रात होने पर गंगा नदी में लापता दोनों मौसेरी बहन भाइयों को ढूंढने का काम रोक दिया गयाl3f9ba77b 955a 40d2 9e17 86e8ff97ae62घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा उप जिलाधिकारी सहसवान विजय कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मुजरिया थाना अध्यक्ष उझानी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लापता दोनों मौसेरी बहन भाइयों को गोताखोरों की मदद से तलाशी का काम प्रारंभ किया कई किलोमीटर तक गंगा नदी में तलाश करने के उपरांत भी देर रात तक दोनों मौसेरे भाइयों केशव गंगा नदी से बरामद नहीं हो सके रात होने के कारण एक बार फिर दोनों मौसेरी बहन भाइयों का गंगा नदी में सब ढूंढने का कार्य रोक दिया अधिकारियों के नेतृत्व में गंगा नदी में लापता दोनों मौसेरे बहन भाइयों के शवों को ढूंढने के लिए भारी तादाद में प्रशासनिक अमले के अलावा ग्रामीणों को भी लगाया गया परंतु असफलता हाथ लगी मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण जमा थे।8ab7bab6 5b6c 41d2 94f8 72fbc55953dcयही नहीं गंगा नदी के किनारे झाड़ एवं झाड़ियों को भी खंगाला गया परंतु प्रशासन का कोई भी प्रयास सफल नहीं हुआ दोनों मौसेरी बहन भाइयों के शव बरामद न होने से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा नदी के कई स्थानों को स्वयं भी चिन्हित करते हुए गोताखोरों से शवों को तलाश करने के निर्देश दिए परंतु कोई भी प्रयास सफल हासिल नहीं हुआ गंगा नदी में देशभर में बह गए धर्मवीर राधे लाल इंटर कॉलेज कछला का दसवीं क्लास का छात्र था जबकि बालिका छाया अपने जीजा कररु के घर रिश्तेदारी में आई हुई थी।ef8e14d6 785b 41b1 a0b3 0226ac8048c9घटनास्थल पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार साहू लेखपाल लाल बहादुर प्रभारी निरीक्षक सहसवान विशाल प्रताप सिंह थानाध्यक्ष मुजरिया थानाध्यक्ष उझानी के अलावा भारी तादाद में महिला पुलिस एवं पुलिस बल मौजूद मौजूद था|

उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक गंगा नदी में लापता दोनों बच्चों के शव नहीं मिल जाते तब तक निरंतर गोताखोर के माध्यम से तलाशी अभियान जारी रहेगा उन्होंने क्षेत्रीय गोताखोरों से भी गंगा नदी में लापता दोनों बच्चों के शव के तलाशी अभियान में जन सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper