Bollywood news: एक्ट्रेस सोनी रावत को मिला हिंदी बॉलीवुड फिल्म में नया ऑफर
एक्ट्रेस सोनी रावत को मिला हिंदी बॉलीवुड फिल्म में नया ऑफर
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – एक्ट्रेस सोनी रावत को हिंदी बॉलीवुड मूवी में मिला सुनहरा अवसर, एक्ट्रेस सोनी रावत ने बताया कि दिनांक 12/2/ 2023 को दिल्ली में स्थित सागरपुर एरिया में एक अच्छे रेस्टोरेंट में एग्रीमेंट साइन किया गया है। और इस बॉलीवुड हिंदी मूवी में एक्ट्रेस सोनी रावत को सेकेंड लीड रोल के लिए ऑफर मिला है। इस बॉलीवुड फिल्म में बड़े बड़े स्टारों के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। यह सब संभव हुआ है प्रोड्यूसर मिस्टर विजय शंकर प्रसाद जी की वजह से,
मैं पारिवारिक फ़िल्मो में काम करना चाहता अभिनेत्री राधिका अरोरा
इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीनू मंडेला, राइटर आर. बी. काबी, प्रोड्यूसर मिस्टर विजय शंकर प्रसाद, कास्टिंग डायरेक्टर केशव सिपाही और रजनीश कुमार प्रोडक्शन मैनेजर छोटेलाल निशाद है। V.S.P. Motion film बैनर तले बन रही बॉलीवुड फीचर फिल्म की शूटिंग बलिया, आजमगढ़, लखनऊ,दिल्ली ,लंदन इन सब जगह पर शूटिंग होगी।
इस फिल्म की शूटिंग 22 अप्रैल से स्टार्ट हो जाएगी। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा दिखाती नजर आएंगी एक्ट्रेस सोनी रावत यह उनकी तीसरी फिल्म है । जिसमें एक्ट्रेस सोनी रावत अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।।एक्ट्रेस सोनी रावत अपने बोल्ड शूटिंग की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।अभी वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग की तैयारी में व्यस्त हैं, इनको दो अन्य नई फिल्मों का ऑफर भी मिल चुका है।