प्रियंका भारद्वाज को वेस्ट मॉडल के अवार्ड से सम्मानित किया गया
प्रियंका भारद्वाज को वेस्ट मॉडल के अवार्ड से सम्मानित किया गया
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट
आज चंडीगढ़ के पंचकुला में हिडन टैलेंट क्लब के तत्वावधान में एक गायन , डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey
जिसमे हिडन टैलेंट क्लब तथा अमर टैक्स के सी एम डी अरुण ग्रोवर जी अपने कर कमलों के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम अमर टैक्स के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया । इस रंगारंग कार्यक्रम मे करीब पचास प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उपरोक्त प्रतियोगिता दो आवाजों को निकालने वाले प्रतिभागियों के बीच में थी। जिसमे साई भारतवंशी ,वीना सोफल म्यूजिक गायन , ड्रांस का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अभिभाषण के पश्चात उपरोक्त कार्यक्रम में मॉडलिंग की दुनिया में प्रसिद्ध प्रियंका भारद्वाज को ब्रांड एंबेसडर के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नारी स्वाभिमान मंच की कवियत्री सुनीता गर्ग, गरिमा , सोविया सूद प्रमुख रूप से उपस्थित थी।