मनोरंजन

किन्नरो की अनछुए पहलुओं पर कमला प्रोडक्शन प्रा. लि. फ़िल्म बनाएगी ” मेरा कसूर —-?

किन्नरो की अनछुए पहलुओं पर कमला प्रोडक्शन प्रा. लि. फ़िल्म बनाएगी ” मेरा कसूर —-?

 

बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

लखनऊ समाचार –

 

आज 10सितम्बर 2022 का दिन कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लिमि0 , लखनऊ के लिए खुशियों भरा रहा क्योंकि उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश की सदस्य गुड्डन किन्नर जी अपनी शिष्या प्रिया जी, बंटी जी के साथ कमलापुरम स्थित मुख्यालय पर पधारी तथा विभिन्न मुद्दों पर वार्ता के उपरान्त किन्नरों के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए एक फिल्म बनाने पर चर्चा हुई, साथ ही यह भी कहा गया

IMG 20220910 WA0043

 

किइस प्रकार की फिल्म में कुछ किरदार वास्तविक किन्नरों द्वारा अभिनीत किए जाने चाहिए। कमला प्रोडक्शन्स प्रा0 लिमि0, लखनऊ की मुख्य प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती गीता श्रीवास्तव जी ने घोषणा करते हुए कहा कि इसको लेकर खुश है और यथा शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू करने जा रही हैं, कार्यक्रम निदेशक श्री इरशाद अहमद खान जी ने कहा कि यह कदम एक सराहनीय प्रयास होगा। जो कि किन्नर समाज और अन्य लोगों के मध्य भ्रांतियों को दूर करने में सक्षम होगी। साथ ही इस फिल्म का शीर्षक “मेरा कसूर…..?” की भी घोषणा सुश्री गुड्डन किन्नर जी ने की तथा पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा का हार्दिक आशीर्वाद दिया।

IMG 20220910 WA0038

कमला परिवार के मुख्य कार्यकर्ता राकेश श्रीवास्तव अकेला ने कहा कि 01 अक्टूबर 2022 को होने वाले “कमला आइकॉनिक अवॉर्ड 2022” समारोह में 21 किन्नरों को भी सम्मानित किया जाएगा जोकि विभिन्न स्थानों से होंगे। इस शुभावसर पर कमला परिवार के अधिकृत कलाकार श्री रणविजय सिंह जी, श्री निर्मल कुमार जी, रामचरण जी, संदीप कुमार सांवरिया, भुवन चन्द्र इत्यादि भी उपस्थित रहे।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper