62 साल की उम्र होकर भी एक जवान की तरह हौसला रखता हूं।-एक्टर राजकिशोर राणा
62 साल की उम्र होकर भी एक जवान की तरह हौसला रखता हूं।-एक्टर राजकिशोर राणा
बॉलीबुड फ़िल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
हमारे संबाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि हमारा जन्म उत्तर प्रदेश के एक शहर मुजफ्फरनगर में 1960 में हुआ ।तथा अभिनेता राज किशोर राणा का फिल्मी सफर 1986 से बॉलीवुड में कदम रखा। और अभिनेता राजकिशोर राणा ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया ।इनको बड़े परदे पर जो पहचान मिली ।
बह थी हिंदी बॉलीवुड फिल्म “जय काली ‘ पहली फिल्म थी। इसके बाद जंगल की बेटी,उसमे पाकिस्तानी हीरोइन सलमा के साथ में छोटा सा किरदार किया । उसके बाद शेषनाग रेखा जितेंद्र फिल्म की आयु में शुरू हुआ। जिसमे मैन किरदार सीने केयर प्रोडक्शंस निर्मित हिंदी फीचर फिल्म “जय काली ‘ से हुआ । उन्होंने बताया कि मैने राजकुमार संतोषी की बॉलीवुड फिल्म लज्जा,चाइना गेट, रामगोपाल वर्मा की जंगल, कंपनी,सरकार,सुनील दर्शन की फिल्म एक रिश्ता,अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन के साथ की।
टीनू वर्मा की मां तुझे सलाम,बाज,सन्नी देवल के साथ शहीद,कीर्ति कुमार के निर्देशन में दो आंख बारह हाथ, आंटी नंबर वन,नसीब, परदेसी बाबू, सुशांत सिंह राजपूत के साथ सोहनचिड़िया, नवदीप सिंह निर्देशक में सैफअली खान के साथ लालकप्तान और मुजफ्फरनगर 2013 अभी हाल में ही यश राज फिल्म से शमशेरा निर्देशित करण मल्होत्रा जो अभी 22 जुलाई 2022 को फिल्म पूरे भारत के साथ सिनेमाओ पर प्रदर्शित हुई है ।
जिसमे राजकिशोर राणा के काम एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है। जनता को राणा जी का काम बहुत पसंद आया है । अब मेरी फिल्म आने वाली है ।नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ बोले चूड़ियां, एक वेबसरीज मुंबई मेरी जान जो बहुत जल्द ही आपको देखने को मिलेगी । आज मैं 62 वर्ष की उम्र में होकर भी एक जवान के बराबर काम करने का हौसला रखता हूं । आप सभी के प्यार का ऐसे ही उम्मीद पर उतरता रहे। मेरे से जितना भी काम होता है वो सब पूरी ईमानदारी से करता हूं।