बिल्सी में लापता हुए बच्चे का तालाब में मिला शव, गोताखोरों ने तालाब से निकाला बच्चे का शव,
बच्चे का शव देखकर परिवार बाले दहाड़ें मारकर रोने लगे, पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
बिल्सी में लापता हुए बच्चे का तालाब में मिला शव, गोताखोरों ने तालाब से निकाला बच्चे का शव,
बच्चे का शव देखकर परिवार बाले दहाड़ें मारकर रोने लगे, पुलिस ने मौंके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
बिल्सी। सिमर्रा भोजपुर गांव से लापता दो वर्षीय दीपांशु का शव शुक्रवार दोपहर घर के पास तालाब में पड़ा मिला। पुलिस ने शक के आधार पर सुबह तालाब में खोजबीन कराई थी। इसके लिए कछला से गोताखोर बुलाए गए थे। पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सिमर्रा भोजपुर के प्रमोद कुमार ने बृहस्पतिवार को बिल्सी थाने में अपने दो वर्षीय बेटे दीपांशु के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रमोद का कहना था कि उसका बेटा दीपांशु बृहस्पतिवार दोपहर अचानक लापता हो गया था। इस दौरान गांव में एक महिला भीख मांगने आई थी। वह अपने मुंह पर कपड़ा बांधे थी। उसे शक था कि वह महिला उसके बच्चे को ले गई है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रात में ही रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।शुक्रवार सुबह प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों के अलावा गांव के तमाम लोगों से पूछताछ की। प्रमोद के घर के पीछे एक तालाब है। उसके किनारे से रास्ता है। पुलिस ने शक के आधार पर तालाब में खोजबीन कराई। इसके लिए कछला से गोताखोर बुलाए गए। तलाशी के दौरान तालाब से ही बच्चे का शव बरामद हुआ।