निकाय चुनाव :शराब माफिया भी हुए सक्रिय शराब का स्टॉक शुरु,आबकारी विभाग सतर्क
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर जनपद में बुगरासी,शिकारपुर खानपुर औरंगाबाद जहाँगीराबाद स्याना बीबी नगर पहासू सिकंदराबाद गुलावठी आदि में नगर निकाय चुनाव का डंका बज चुका है क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच शराब माफिया भी अब सक्रिय हो गये है जहां शराब माफियाओं ने बाहरी राज्यों से सस्ती शराब ला कर स्टॉक करना शुरु कर दिया है
जिससे वह चुनावी माहौल में अवैध शराब को खपा सकें लेकिन आबकारी विभाग की टीमें भी सतर्क है ऐसे लोगों पर पैनी नजर है ।
बताते चलें कि तमाम उम्मीदवार शराब के शौकीनों को मुफ्त में खान-पान की व्यवस्था करते हैं शराब माफियाओं के जरिए पीने का इंतजाम किया जाता है हालांकि नगर निकाय चुनाव में शराब की खपत इतनी नहीं होती लेकिन फिर भी उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए शराब की व्यवस्था करने में जुट जाते है
मगर इन सबके बीच आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव से पहले ही ऐसे शराब माफिया से निपटने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है जिससे बाहरी राज्यों से शराब ला कर तस्करी करने वाले तस्करों के सम्बन्धित ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्यवाही तेज कर दी है ।