निकायों को बनाया जाए, साफ, स्वच्छ और सुन्दर:- डीएम
निकायों को बनाया जाए, साफ, स्वच्छ और सुन्दर:- डीएम
जयकिशन सैनी
बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ 15वें वित्त आयोग तथा टाइड एवं अनटाइड फंड से होने वाले स्वीकृत विकास कार्यों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की।डीएम निर्देश दिए कि सभी निकायों में वेंडिंग जोन पार्किंग की व्यवस्था चिन्हित स्थान पर सुनिश्चित की जाए सड़कों किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना होने पाए। वेंडिंग जोन एवं पार्किंग की व्यवस्था वाले स्थानों के समीप शौचालय पेयजल छाया एवं बैठने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपत्ति रजिस्टर से मिलान कर संपत्ति को अपने कब्जे में ले एवं उस पर अतिक्रमण ना होने दें। नगर निकाय क्षेत्र को साफ सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखें। कहीं जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर नियमित रूप से नाले नालियों की साफ सफाई होती रहे। प्रधानमंत्री सोलर योजना अंतर्गत रेडी ठेले वालों को ऋण दिलाने में सहयोग करें। बिक्री का भुगतान ऑनलाइन लेने के लिए प्रेरित करें।