अत्यंत दुखदउत्तर प्रदेश

बदायूं-मेरठ राजमार्ग संख्या-18 पर दिन भर पडते रहे खून के छिटें।

बदायूं-मेरठ राजमार्ग संख्या-18 पर दिन भर पडते रहे खून के छिटें।

सडक पार कर रहे मौलाना को टैम्पू चालक ने मारी टक्कर,हालत गम्भीर।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। बदायूं-मेरठ राजमार्ग संख्या-18 पर आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाओं के चलते जहां 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा वही उपरोक्त मार्ग पर आज खून-खून दिखाई देता रहा अपरांह में कदम रसूल के निकट हाईवे के कट पर एक और टेंपो चालक ने सड़क पार कर रहे एक मौलाना को जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया। मौलाना को तत्काल एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया।a1208b71 3dc5 429c a52e 17e52033e172मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला काजी निवासी मौलाना अबूजर पुत्र मोहम्मद अकरम मंडी समिति में अपना कुछ कार्य निपटाकर बदायूं-मेरठ राजमार्ग संख्या-18 कदम रसूल के पास हाईवे पर बने कट से शाम 7 बजे के लगभग पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। कि सहसवान अकबराबाद चौराहे से बबराला की ओर जा रहे एक टेंपो चालक ने मौलाना अबूजर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल मौलाना अबूजर को तत्काल नगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। जबकि पुलिस ने टेंपो व चालक को अपनी हिरासत मे ले लिया है।111111111111 1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper