पत्रकार से ब्लैकमेलिंग,महिला संग न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी
पत्रकार से ब्लैकमेलिंग,महिला संग न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी
एस एस पी महोदय ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर जनपद में ऑनलाइन ठगी के प्रयास में इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएशन के बुलंदशहर ज़िला मीडिया प्रभारी से अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी के साथ ठगी का किया प्रयास ।
देश हो या प्रदेश या यूं कहे कि पूरी दुनिया में साइबर क्रिमिनलों ने अपने पैर इस कदर पसारे हुए हैं कि तरह तरह से जहां देखो किसी को भी साइबर ठगी का शिकार बना लेते हैं। जिन्हें ना तो पुलिस का डर है ना किसी मजबूर गरीब का बस लुटेरों को तो जनता को लूटना है। ऐसा ही एक मामला इंडियन जर्नलिस्ट एसोशिएशन के बुलंदशहर से ज़िला मीडिया प्रभारी और तेज़तर्रार संवादाता राजकुमार शर्मा के साथ हुआ है।
जिनके मोबाइल फ़ोन पर किसी अनजान अज्ञात नम्बर +639169289629 से WhatsApp पर फोन कॉल करके धमकी देकर रुपये मांगे गये और ना देने पर किसी अनजान अज्ञात महिला जिसकी फोटो भी ठग द्वारा भेजी गई उसका गंदा आपत्तिजनक फोटो एडिट कर तेरे साथ जोड़कर यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी गयी जिसकी शिकायत पुलिस को दी गयी है। राजकुमार शर्मा का कहना कि ये शख्श किसी लोन की बात कर रहा था जबकि उन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं है
बात करते वक़्त राजकुमार ये ही कह रहे है कि उन्होंने कौनसा लोन लिया है इसकी जानकारी तो दीजिए या अपने दफ्तर का पता बता दीजिए वो वही आजाते है लेकिन ठग ना सिर्फ गंदी गंदी बाते करने लगा बल्कि ब्लैकमेलिंग का खेल भी खेलने लगे बार बार बस यही कहा जा रहा है कि उसकी गंदी फ़ोटो लड़की के साथ लगाकर वायरल करदी जाएगी वरना पैसे दे दो , इस पूरी घटना की जानकारी राजकुमार शर्मा ने एसपी सिटी को देते हुए कार्यवाही की मांग की है
जिन्होंने कार्यवाही करने और ठगी के खेल को उजागर करने का आश्वासन दिया है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या वह लुटेरा शख्स भी पुलिस की गिरफ्त में होगा या ऐसे ही और भी शरीफ़ गरीब मजबूर जनता को ठगते लूटते रहेंगे।