कादरचौक थाने में हूटर बजाकर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता, पुलिस से हुई मारपीट के बाद जमकर हुआ हंगामा।
कादरचौक थाने में हूटर बजाकर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता, पुलिस से हुई मारपीट के बाद जमकर हुआ हंगामा।
जयकिशन सैनी
बदायूं। कादरचौक थाने में बुधवार देर रात हंगामा हो गया। कासगंज के भारतीय किसान यूनियन के तमाम कार्यकर्ता अपने वाहनों में हूटर बजाते हुए कादरचौक थाने में घुस गए। बताया जा रहा कि उन्होंने कहा था कि वह ज्ञापन देने आए हैं, लेकिन रात 11 बजे इस तरह थाने में आने के सवाल पर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई बाद में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। इस बात को लेकर देर रात तक हंगामा चलता रहा। खूब बवाल हुआ इसकी सूचना पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव भी पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया कि अगर उनकी ओर से एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो राष्ट्रीय स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे देर रात उन्होंने पुलिस के खिलाफ उसी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।
एसआई विक्रम सिंह सिपाही त्यागी समेत 20 पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल सभी कार्यकर्ता सुबह के समय वापस चले गए। एसपी सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।