बीसलपुर साधन क्रय विक्रय समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आयुष मिश्रा ने 2 वोटों से की जीत हासिल

पीलीभीत बीसलपुर साधन क्रय विक्रय समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आयुष मिश्रा ने 2 वोटों से की जीत हासिल।
बीसलपुर आज बुधवार को साधन सहकारी क्रय-विक्रय समिति के चुनाव में भाजपा खेमे में घमासान चुनाव हुआ एक तरफ भाजपा विधायक विवेक वर्मा द्वारा अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा गया तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी आयुष मिश्रा को बनाया। पार्टी के कैंडिडेट को नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं का साथ मिला
अमन जयसवाल उर्फ निक्की एवं डॉ रत्नेश गंगवार पार्टी के कैंडिडेट के साथ खड़े दिखे। जिसमें अमन जयसवाल उर्फ निक्की डॉ रत्नेश गंगवार की मेहनत रंग लाई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी आयुष मिश्रा ने 2 वोटों से जीत दर्ज की। तो वहीं भाजपा विधायक के प्रत्याशी को मात्र 6 मत प्राप्त हुए तो वही पार्टी के प्रत्याशी आयुष मिश्रा ने 7 मत पाकर जीत दर्ज की जिसमें सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दी है