Bisauli News: दो पिकअप में ठूंस कर ले जा रहे थे गोवंश, सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट-
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई,

दो पिकअप में ठूंस कर ले जा रहे थे गोवंश, सात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट-
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई,
बिसौली। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक की सूचना पर पुलिस ने दो पिकअप को रोका। वध करने के लिए गोवंश को ठूंसकर भरकर ले जाया जा रहा था। जिला संयोजक की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रहे थे। कस्बा बिसौली में दबतोरी मार्ग निवासी हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक पुनीत कुमार शाक्य ने बताया कि उन्होंने 18 मार्च को लगभग तीन बजे बिसौली – आसफपुर मार्ग पर गोवंश भरी तो गाड़ियां देखी। दोनों गाड़ियों में गोवंश को बुरी तरह से भरा गया था। चालक तेज गति से गाड़ियां चला रहे थे। गोवंश गिर रहे थे। उन्होंने कोतवाली बिसौली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ियों को रोक लिया। पूछताछ की। गाड़ियों में मौजूद लोगों के पास अनुमति पत्र नहीं मिला। पुनीत कुमार ने तहरीर दी। कोतवाली बिसौली पुलिस ने आरोपी जिला बुलंदशहर के गांव शिकारपुर निवासी फुरकान पुत्र ईशाक, जलीलपुर निवासी रिजवान पुत्र अब्दुल सलाम, राजदरवाजा निवासी अरमान पुत्र इस्लाम, सिकंदराबाद निवासी रफीक पुत्र यूनुस, इंतजार पुत्र हबीब, गांधी प्रसाद पुत्र अंगद सिंह, रामवीर सिंह पुत्र श्रीराम के खिलाफ गौ-हत्या निवारण अधिनियम, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।