बिल्सी थाना पुलिस ने चोरी की 8 बाइकों सहित चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बिल्सी थाना पुलिस ने चोरी की 8 बाइकों सहित चार वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बदायूं। बिल्सी थाना पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 8 बाइक बरामद हुई है। यह शातिर गैंग चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट तो बदलता ही था, साथ ही उनके चेचिस नंबर भी बदलने में माहिर है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं वाहनों के मालिकों की तलाश की जा रही है, ताकि उन्हें वाहन सुपुर्द किए जा सके।
पुलिस ने देर रात को चेकिंग के दौरान 4 लोगों को पकड़ा। इनके पास से शुरुआत में चोरी की चार बाइक बरामद हुई। जबकि थाने लाकर पूछताछ के बाद चार अन्य बाइकें भी उन्होंने बरामद करा दीं। आरोपियों ने कबूला कि स्थानीय समेत आसपास जिलों से बाइक चोरी करके लाते हैं और उनके चेचिस नंबर तक बदलने का हुनर जानते हैं। इससे जुड़े उपकरण भी आरोपियों ने पुलिस को बरामद कराए।
पुलिस ने थाना बिल्सी इलाके के गढ़ी गांव निवासी सोनू और हरीश के अलावा मोहित और सुंदर नगर गांव के सुनील को गिरफ्तार किया है। चारों ने बताया कि इन वाहनों को बड़े वाहन में लाद कर बेचने ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में धरपकड़ हो गई।
एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेजा गया है। जल्दी ही उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उनके साथियों के नाम पते खंगाले जा रहे हैं।