ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर 13 वर्षीय बालक की मौत
ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर
ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर मासूम की मौत
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
हसनपुर तहसील क्षेत्र में ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शादी से लौट रहे बाइक सवार भतीजे की मौत हो गईं जबकि ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बांसका कलां निवासी चंद्रपाल अपने 13 वर्षीय भतीजे मोंटी पुत्र भूप सिंह के साथ चंदनपुर एक शादी में गए थे।वहां से लौटते समय मटीपुरा के द्रोण पब्लिक स्कूल के सामने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में मोंटी की मौत हो गई। वहीं चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गये। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने ताऊ–भतीजे को सड़क किनारे पड़े देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
जिसके बाद घायल को नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई–बहनों में सबसे छोटा था। वह गांव के ही स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। मोंटी की मौत से बहन रोशनी, भाई बंटी और मां उषा बेसुध हैं।.परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। रहरा थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।