उझारी-ढबारसी मार्ग पर विक्की और मोटरसाइकिल की हुई भिंडत
उझारी-ढबारसी मार्ग पर विक्की और मोटरसाइकिल की हुई भिंडत
समर इंडिया संवाददाता प्रमोद सागर
उझारी ढवासी मार्ग बस स्टैंड गारा पुर स्टैंड के पास विक्की और मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गई जिसमें हरबंस सिंह उम्र 80 साल गांव खरसोली की टांग में गंभीर चोट आई और दूसरे कासिम उम्र 25 साल गांव मुतिया पुरा जिला रामपुर उनके भी पैर में हल्की चोट आई एक्सीडेंट की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को मानसी हेल्थ केयर धवारसी में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि दोनों वाहन स्वामी ढवारसी से हसनपुर की ओर जा रहे थे विक्की पर हरवंश सिंह ने जैसे ही गारापुर बस स्टैंड से अपने गांव के लिए अपनी विक्की को घुमाया तभी पीछे से कासिम उम्र 25 साल अपनी बाइक से कोई भी हसनपुर की तरफ जा रहे थे तो आपस में दोनों विक्की और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई दोनों को मानसी हेल्थ केयर में भर्ती करने के बाद उनका उपचार हो रहा है इसमें किसी भी दोनों पक्षों की तरफ से कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई थी