उत्तर प्रदेश

दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बिहार के आलू व्यापारी सहित दो लोगों की हुई मौंत व एक घायल

दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बिहार के आलू व्यापारी सहित दो लोगों की हुई मौंत व एक घायल

बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम सकरी कासिमपुर बाजार के नजदीक आमने-सामने से दो बाइक टकरा गईं, जिसमें बिहार के आलू व्यापारी 45 वर्षीय जाबिद हुसैन और 47 वर्षीय प्रेम सिंह की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तो वहीं पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हादसा शुक्रवार की शाम पांच बजे हुआ। उस वक्त थाना क्षेत्र के गांव अखटामई निवासी प्रेम सिंह बिहार प्रांत के आलू व्यापारी जाबिद हुसैन के साथ बाइक पर सकरी कासिमपुर की बाजार जा रहे थे। उस दौरान वह हेलमेट नहीं लगाए थे। उनकी बाइक सकरी कासिमपुर की बाजार के नजदीक ही पहुंची थी, तभी गांव इस्माइलपुर निवासी 22 वर्षीय अजहर पुत्र अमीरउद्दीन भी अपनी बाइक से बाजार आ रहा था। उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। वह हेलमेट भी नहीं लगाए था।

हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे प्रेम सिंह के परिवार वालों ने बताया कि आलू व्यापारी 15 दिन पहले ही उनके यहां आया था। वह इलाके में घूमकर आलू खरीदता था। फिर उन्हें ट्रक में लोड करवाकर बिहार भेज देता था। थाना पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दे दी है।

बाइकों के उड़े परखच्चे:- बाजार के नजदीक पहुंचते ही दोनों बाइक टकरा गईं। हादसे में दोनों बाइक के परखचे उड़ गए। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर मौके पर तमाम लोग जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल तीनों लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने प्रेम सिंह और आलू व्यापारी जाबिद हुसैन को मृत घोषित कर दिया। उनके शव मोर्चरी में रखवा दिए गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + nineteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper