Bihar Budget 2023 : अब होगा 2 बजे पेश, जानिए वजह
Bihar Budget 2023: Now it will be presented at 2 pm, know the reason
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी अब से थोड़ी देर बाद बिहार विधानसभा में वार्षिक वर्ष 2023- 24 का बजट (Bihar Budget 2023-24) का बजट पेश करेंगे. वहीं बजट से पहले बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है.
कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
वहीँ दूसरी ओर बिहार विधानसभा और विधानसभा में विपक्ष लगातार मंत्री सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. लगातार हो रहे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिन के 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. बिहार बजट 2023: शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस के बयान पर जदयू का हमला जदयू विधायक डॉ संजीव ने शिक्षा मंत्री को मानसिक रोगी बताया है.
शिक्षा मंत्री को कोई ज्ञान नहीं
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री को कोई ज्ञान नहीं है. पब्लिसिटी के लिए बार बार बोलते हैं. शिक्षा मंत्री को बीमारी हो गई है. दूसरे धर्मो पर बोल के देखे मंत्री, किसी भी धर्म पर बोलना ठीक नहीं है.रामचरित्र मानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार विवादित बयान दिया है. रामचरितमानस में कुछ दोहों को कचरा करारा देते हुए उसे निकालने की मांग की है.
तेजस्वी यादव पहुंचे बिहार विधान परिषद
बीजेपी एमएलसी अनिल सहनी ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया है. विधान परिषद में अग्निविर को लेकर हंगामा जारी है. परिषद में सम्राट चौधरी और जदयू एमएलसी नीरज कुमार के बीच तीखी बहस हुई तेजस्वी यादव बिहार विधान परिषद में पहुंचे गए हैं.