मनोरंजन
Trending

Bigg Boss 16: अब्दु राजिक को टीवी की इस फेमस बहू से हुआ प्यार, शिव ठाकरे बोले- ‘लड़का जवान होगा’

Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में अब तक अंकित-प्रियंका टीना-शालीन और गौतम-सौंदर्या की जोड़ी बन चुकी हैं। पर अब एक नए प्यार की शुरुआत हो रही है। घर में अब्दु राजिक का दिल किसी पर आ गया है।

नई दिल्ली । ‘बिग बॉस 16’ अपने तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। शो में पहले से कुछ रोमांटिक जोड़े नजर आ रहे हैं। पर अब एक ऐसी लव स्टोरी शुरू हो गई है जिसे सुनकर देशभर की लड़कियों का दिल टूट जाएगा। नेशनल क्रश बन चुके तजाकिस्तान के अब्दु राजिक को शो में प्यार हो गया। उनका दिल टीवी की सबसे पॉपुलर बहू पर आ गया है। इसका इजहार खुद अब्दु ने किया है।

अब्दु राजिक को हुआ प्यार

हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमे उन्हें  गार्डन एरिया में राशन की दुकान लगानी थी। साथ ही आदेश दिया कि राशन की दुकान के मैनेजर शिव होंगे, जबकि इसके मालिक साजिद और अब्दु पूरा बिजनेस चलाएंगे। साजिद ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘बड़ा बेटा छोटे बेटे की देखभाल कर रहा है क्योंकि वे दुकान पर जाते हैं।’ निमृत, प्रियंका का कहना है कि साजिद और शिव अब्दु को मेनूपुलेट कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cj50EN5DOOq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

निमृत कौर पर आया दिल

थोड़ी देर बाद, साजिद खान ने अब्दु को ‘डेढ़ शाणा’ कह कर बुलाया। साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे छोटे सिंगर से पूछा कि क्या वो निमृत को पसंद करते हैं? हालांकि अब्दु ने इसपर कोई खास जवाब नहीं दिया। जिसके बाद शिव मे उनसे पूछा कि क्या निमृत पास होती है तो आपको पेट में तितलियां महसूस होती है। जिसके जवाब में अब्दु ने शिव को हां कहा। तब शिव ने कहा ‘लड़का जवान होगा।’

abdu(4)

नेशनल क्रेश बन गए हैं अब्दु राजिक

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते जब सलमान खान शुक्रवार का वार में आए थे और उन्होंने घरवालों के साथ लंच किया तो सारे कंटेस्टेंट को किसी एक घरवाले को गेस्ट के तौर पर बुलाने का मौका दिया। अब्दु ने तब अपने बेस्ट फ्रेंड साजिद को ना बुला कर निमृत को बुलाया था। जिसके बाद सबने अब्दु को छेड़ना शुरू कर दिया था।इसके साथ ही अब्दु घर के सबसे पॉपुलर सदस्य हैं, शो में टीना, प्रियंका, अर्चना उनसे फ्लर्ट करती नजर आती हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper