हसनपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,तीन शातिर बदमाशों के कब्जे से ई रिक्शा, अपाचे बाइक
हसनपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,तीन शातिर बदमाशों के कब्जे से ई रिक्शा, अपाचे बाइक, तमंचे चाकू बरामद, न्यायालय के समक्ष किया पेश
हसनपुर
कोतवाली पुलिस ने लूट तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी तथा लूटी हुई दो ई-रिक्शा घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक एवं दो तमंचे दो कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर एंव एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया।
बता दें कि हसनपुर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें रविवार को कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अमरोहा के नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा शनिवार की शाम को चेकिंग एवं गस्त के दौरान भागने का प्रयास कर रहे अपाचे बाइक सवार बदमाश मोहित पुत्र बलवीर सैनी,
गजरेज उर्फ छोटू पुत्र नंदकिशोर सैनी, राहुल पुत्र नानक चंद सैनी निवासी गांव करनपुर माफी को गांव रामपुर भूड़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो तमंचे,दो जिंदा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर,एक अवैध चाकू तथा लूट एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की गई है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई दो ई रिक्शा गांव डोमखेड़ा के जंगल से बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों का चालान कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा,उप निरीक्षक विनोद कुमार गोले, हेड कांस्टेबल मोहित पांडे, कांस्टेबल गौरव तोमर, मोहित कुमार, तरुण तालान, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।