Trending Newsमनोरंजन

आखिरी वक्त में बिग बॉस की चाल ने पलट दिया गेम, कौन हो सकता है रेस बाहर

Big Boss's last-minute move changed the game, who can be out of the race?

इस समय Bigg Boss 16 चल रहा है जिसको लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादे कि Bigg Boss 16 इस वीकेंड खत्म होने वाला है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, विनर को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इस सीजन को कौन जीतने वाला है।

इन कंटेस्टेंट हुए बाहर

आपको बतादें कि अभी वोटिंग चालू है, लेकिन फैंस को ये जानकर झटका लगने वाला है कि उनके सबसे प्यारे दो कंटेस्टेंट फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर वोटिंग ट्रेंड्स काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसमें लोगों ने बिग बॉस के पूरे गेम को पलटकर रख दिया। ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन फाइन 3 जाने वाले हैं।

इनका कटेगा पत्ता

आपको बताते चले कि प्रियंका चाहर चौधरी तो पहले नंबर पर नजर आ रही हैं, लेकिन शिव ठाकरे और एमसी स्टैन पांचवें और छठे स्थान पर हैं। अगर जनता का मूड ऐसा ही है तो ये कहना गलत नहीं होगा कि शिव और स्टैन फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो जाएंगे। उनकी जगह अर्चना गौतम और शालीन दूसरे और तीसरे स्थान पर नजर आएंगे।

12 फरवरी को होगा फिनाले

जी हाँ आपको ये भी बताते चले कि फिनाले से पहले बिग बॉस 16 में आने वाले इस बड़े ट्विस्ट को लेकर हर कोई हैरान है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को टॉप 3 फाइनलिस्ट से हटा दिया गया है। हालांकि, अंतिम घोषणा तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मौजूदा वोटिंग ट्रेंड ने बिग बॉस 16 के फैन बेस के माध्यम से शॉकवेव्स भेज दी है, क्योंकि स्टैन और शिव दोनों को विजेता के खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में देखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 12 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper